शौचालय की साफ सफाई का कार्य किया गोला गोकरननाथ-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 7, 2019
- 1 min read
शौचालय की साफ सफाई का कार्य किया

पवन सक्सेना गोला गोकरननाथ-खीरी।7 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला खीरी के स्वयं सेवक व सेविकाओं ने 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय के बालक विभाग में छात्रों ने तथा बालिका विभाग में छात्राओं ने शौचालय की साफ सफाई का कार्य किया। विद्यालय के तीनों परिसर में झाड़ू लगाकर अन्य छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया इस कार्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ लखपत राम वर्मा कार्यक्रम अधिकारी श्री इंद्रसेन वर्मा एस. के.वर्मा तथा प्रवक्ता श्री धर्मराज वर्मा शशी बाला अनूप कुमार आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।




Comments