जंगल में टाइगर के ऊपर बनायी गयी फिल्म काउंटिंग टाइगर्स की लॉन्चिंग 7 अगस्त
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 7, 2019
- 2 min read
जंगल में टाइगर के ऊपर बनायी गयी फिल्म काउंटिंग टाइगर्स की लॉन्चिंग 7 अगस्त

संजय शर्मा/चमन सिंह राणा लखीमपुर-खीरी।जंगल में टाइगर के ऊपर बनायी गयी फ़िल्म काउंटिंग टाइगर्स नेशनल ज्योग्राफिक चैनल पर बुधवार को लांच हो रही है जिसका प्रमोशन स्वम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्लोबल टाइगर डे पर किया था।जानकारी के अनुसार दुनिया के 70 प्रतिशत बाघों की संख्या भारत मे है, क्योंकि भारत मे बाघों के संरक्षण के लिए बहुत कार्य किए गए हैं, यही कारण है कि 2010 मे भारत मे बाघों की संख्या 1411 थी।जो अब 2019 मे बढ़कर 2967 हो गयी है। आपको बता दे कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म “काउंटिंग टाइगर्स” को बनाने के लिए टीम ने दो वर्ष तक भारत के अलग अलग टाईगर रिज़र्व मे फिल्मांकन किया।इस फ़िल्म मे आपको देखने को मिलेगा कि किस तरह से बाघों की संख्या की गणना की जाती है और साथ ही इनको बचाने के लिए किस तरह के प्रयास किये जाते हैं। भारत की इस बढी उपलब्धि को दुनिया भर में बहुत सराहा भी जा रहा है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म “कॉउंटिंग टाइगर्स” का ट्रेलर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के दिन किया गया। यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म “कॉउंटिंग टाइगर्स” सात अगस्त को रात्रि 8 बजे नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म “कॉउंटिंग टाइगर्स” के डायरेक्टर उपमा भटनागर (लंदन), प्रोड्यूसर मनोज भटनागर (लंदन), सिनेमेटोग्राफी शिवेन्द्र गौर (दिल्ली), सुजीत चौरसिया (मुम्बई) , यादवेंद्र सिंह (मैहर), प्रोडक्शन-ऑप्टिमम टेलीविज़न द्वारा किया गया है।

फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर शिवेन्द्र गौर दुधवा नेशनल पार्क में कुछ वर्ष पूर्व हुए अंतरराष्ट्रीय वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी की प्रतियोगिता में आये थे। जिन्होंने दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों के जानवरों की बेस्ट फोटोग्राफी कर दुधवा नेशनल पार्क को विश्व के मानचित्र पर फेमस किया था।




Comments