शिक्षित युवा राष्ट्र का भविष्य : सुधा मिश्रा पलियाकलां-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 7, 2019
- 2 min read
शिक्षित युवा राष्ट्र का भविष्य : सुधा मिश्रा

विकास दिक्षित पलियाकलां-खीरी। खूब पढ़ो खूब बढो की प्रेरणा के साथ राम गोपाल नेकी राम जूनियर हाईस्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाने वाली संस्था यथार्थ सेवा समिति द्वारा बच्चों को स्कूल ड्रेस, बस्ते, किताबें, स्टेशनरी आदि प्रदान की गई। समिति की अध्यक्षा बीना गुप्ता ने ड्रेस वितरण के दौरान बच्चों से उनका परिचय प्राप्त करते हुऐ शिक्षित व सजग नागरिक बनने के सूत्र दिये। बच्चों के साथ अपने बाल्यकाल के संस्मरणों को साझाकर मृदुभाषी व सरल स्वभाव समाजसेविका सुधा मिश्रा ने बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा के महत्त्व को सफलतापूर्वक समझाते हुए कहा कि शिक्षित युवा ही समर्थ, संवृद्ध एवं सशक्त राष्ट्र का निर्माण करते हैं। समिति सदस्याओं के स्नेहिल हाथों ड्रेस प्राप्तकर बच्चे भी खासे उत्साहित व प्रसन्न दिखे। संस्था की महामंत्री दीपशिखा गुप्ता ने संस्था की समस्त सदस्याओं की मंशा के अनुरूप श्रेष्ठतम शैक्षिक परिवेश प्रदान किये जाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुये बच्चों को पढ़ने लिखने हेतु प्रेरित किया।समिति की सदस्या उर्मिला श्रीवास्तव,ममता श्रीवास्तव, पूनम सुनिल गुप्ता, पूनम नीरज गुप्ता, नीरू, मोनू कौर आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुऐ बच्चों को पाठ्य सामग्री प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।विद्यालय प्रबन्धक विनय गर्ग ने यथार्थ सेवा समिति के नाम के अनुरूप सेवा कार्यों की सराहना करते हुऐ कहा कि बीना गुप्ता के दिशा निर्देशन में वाईएसएस की दर्जनों महिला वॉलिंटियर्स ने वृक्षारोपण, चिकित्सा सेवा, शैक्षिक प्रोत्साहन, कम्बल व वस्त्र वितरण आदि के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित कर समाज सेवा का यथार्थ उदाहरण प्रस्तुत किया है।विद्यालय के प्रधानाचार्य मूलचंद्र शाक्य ने समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुऐ विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान वीना शुक्ला, ऊषा श्रीवास्तव,सुमन बाजपेयी,नीना अग्रवाल,पुष्पा नाग, मजीनत,शिवानी, प्रतिभा,भारती,प्रियंका,वर्षा एवं नैंसी शाक्य आदि अध्यापिकाएं उपस्थिति रहीं।




Comments