पुलिस ने 13 किशोर पकड़ेअश्लील वार्तालाप करने का आरोप लखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 6, 2019
- 1 min read
पुलिस ने 13 किशोर पकड़े अश्लील वार्तालाप करने का आरोप

एस.पी.तिवारी लखीमपुर-खीरी।कोतवाली पुलिस ने रात में अश्लील वार्तालाप करने के आरोपी 13 किशोर पकड़े है। कोतवाल लखीमपुर फतेहसिंह ने बताया कि एक युवती के मोबाइल के काल डिटेल के आधार पर सर्वीलान्स के जरिये आरोपियों को पकड़ा गया। धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया।




Comments