लखनऊ बहराइच हाईवे स्थित कैसरगंज अंतर्गत अचेहरा (कोठारा) गांव में सौभाग बिजली योजना अंतर्गत लगे
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 6, 2019
- 2 min read
लखनऊ बहराइच हाईवे स्थित कैसरगंज अंतर्गत अचेहरा (कोठारा) गांव में सौभाग बिजली योजना अंतर्गत लगे कनेक्शन, 1 माह में तीन ट्रांसफार्मर फुके,विद्युत विभाग मौन

रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच महीने से गांव वालों को लाइट का इंतजार करते करते किसी तरह घरों में लाइट तो जोड़ दी गई लेकिन 1 महीने के अंदर तीन ट्रांसफार्मर जल चुके हैं, जबकि कनेक्शन कुछ ही घरों में है फिर भी कोई ट्रांसफॉर्मर टिक नहीं पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि 16 केवी के लगे ट्रांसफार्मर गांव की लाइट का लोड नहीं उठा पा रहा है, अगर 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा दिया जाए तो गांव में लाइट समस्या सही हो जाए,

लखनऊ बहराइच मुख्य मार्ग पर बसा एक छोटा सा गांव कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत अचेहरा (कोठारा) मे ट्रांसफॉर्मर बार बार खराब हो जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरीके से लाइट देने से क्या फायदा जो सिर्फ नाम की लाइट हो, सभी ग्रामीण इस गर्मी में काफी परेशान है लाइट को लेकर। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए मुक्त कनेक्शन मिल तो गया है पर ठेकेदारों द्वारा मनमानी के चलते ट्रांसफार्मर सही समय से नहीं बदला जा रहा है। जबकि सरकार का आदेश है कि 24 घंटे के अंदर जला हुआ ट्रांसफार्मर को बदलने का, लेकिन फिर भी विद्युत कर्मचारी मौन है।और ग्रामीण परेशान,लगता है, प्रधानमंत्री के वादों का विद्युत प्रशासन सही ढंग से मानने को तैयार नहीं। ग्रामीणों ने कहा की अगर विद्युत प्रशासन इसी तरीके से सुस्ती से काम करेगा तो इसकी शिकायत जिला अधिकारी बहराइच को किया जाएगा। और फिर भी समस्या नहीं सुलझी तो हम लोग उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी अवगत कराएंगे इस समस्या से। इस मौके पर कुंती देवी, कमला, जोगिंदर ,देवी प्रसाद , बालवीर, सत्रोहन ,राम फेरे, संतराम, बचाना ,सुनीता ,भरोसे, सांवली प्रसाद आदि ग्रामीण मौजूद रहे।




Comments