तहसील समाधान दिवस में आईं 45 शिकायतें पलियाकलां-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 6, 2019
- 1 min read
तहसील समाधान दिवस में आईं 45 शिकायतें

राहुल गुप्ता पलियाकलां-खीरी।एसडीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील समाधान दिवस हुआ। जिसमें 45 शिकायतें आईं।सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की दर्ज हुईं।जिसमें एक शिकायत का निस्तारण हो सका।उपजिलाधिकारी पूजा यादव की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 45 शिकायतें आईं।इसमें राजस्व विभाग की 21,पुलिस विभाग की 12,नगर पालिका की तीन, विकास विभाग की चार, चकबंदी विभाग की दो व अन्य विभाग की तीन शिकायतें आईं।इनमें से राजस्व विभाग की एक शिकायत का निस्तारण कर दिया गया।तहसील दिवस में सीओ प्रदीप कुमार यादव,तहसीलदार अनिल कुमार यादव,बीडीओ डाॅ विनय कुमार,बीईओ ओंकार सिंह मौजूद रहे।




Comments