धारा 370 और 35 A हटाने पर कस्बे के भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापारियों में जश्न शुरू मैलानी खीरी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 6, 2019
- 1 min read
धारा 370 और 35 A हटाने पर कस्बे के भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापारियों में जश्न शुरू

संजय शर्मा मैलानी-खीरी।गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा370 और 35 A हटाने और जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग प्रदेश बनाने का ऐलान किया। इसके बाद कस्बे के भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापारियों में जश्न शुरू हो गया। लोग इस फैसले के स्वागत के लिए सड़कों पर उतर आए।भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता राकेश अरोड़ा के नेतृत्व में कस्बे के बस स्टैंड चौराहा एवं स्टेशन चौराहा पर जश्न मनाया गया है,इस दौरान भाजपा नेता आनंद मौर्या,राजेश कुमार सिंह,अमित सिंह,प्रियांशु,सुरेंद्र मिश्रा सहित दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।राज्यसभा एवं लोकसभा की कार्यवाही देख रहे व्यापारी एवं आमजनों ने गृह मंत्री की राज्य से धारा 370 हटाने की सिफारिश सुनी वो खुशी से झूम उठे और पूरा कस्बा भारत माता की जय के नारे के साथ गूंज उठा।व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने अपने प्रतिष्ठान पर लोगों को लड्डू खिलाकर उनको बधाई दी। इस दौरान व्यापार मंडल के जिला मीडिया प्रभारी गोपाल सिंघल,महामंत्री राजू खान,समाजसेवी संजय शर्मा,मुल्लन मिश्रा,सोनू मिश्रा,दिलीप सुल्तानी सहित काफी लोग रहे। *लड्डू बांटकर दी बधाई* कस्बे कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में भी मोदी सरकार के इस फैसले से भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापारी खुश हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं कस्बे सहित ग्राम कंधईपुर,राजामंडी व छेदीपुर में धारा 370 हटाए जाने पर लड्डू बांटे और एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान भाजपा के हरि प्रकाश मिश्रा, मनोज कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।




Comments