कश्मीर में धारा 370 व 35Aसमाप्त होने पर बी जे पी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई आशाराम सैनी मोहम्मदी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 6, 2019
- 1 min read
कश्मीर में धारा 370 व 35A समाप्त होने पर बी जे पी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

आशाराम सैनी मोहम्मदी-खीरी।भाजपाइयों ने कश्मीर में धारा 370 व 35A समाप्त किये जाने पर मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद में नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति जिलाध्यक्ष/विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने पहले प0 दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया उसके बाद कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक देश दो निशान दो विधान कदापि उचित नही था पूरा देश बहुत लंबे समय से धारा 370 हटने का इंतजार कर रहा था हम सभी कार्यकर्ता लौह पुरुष नरेंद्र मोदी को इस ऐतिहासिक निर्णय की हार्दिक बधाई देता हूं इसके बाद बी जे पी के सभी कार्यकर्ताओं ने आपस मे मिठाई बांट के खुशी का इजहार करते हुये पटाखे भी दागे इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सन्दीप महरोत्रा,अतुल रस्तोगी,रामजी रस्तोगी,सौरभ गुप्ता,आशाराम सैनी, अमर सिंह राठौर,नीरज रस्तोगी, हरिभजन सिंह,हनी महरोत्रा,गिरिराज राठौर,राजेश राठौर ,सहित तमाम बी जे पी कार्यकर्ता मौजूद रहे।




Comments