aks
- Dec 28, 2018
- 1 min read
जिला अधिकारी पुलकित खरे ने रात में किया निरीक्षण रैन बसेरों को बांटे कंबल।
हरदोई--जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आधी रात में रैन बसेरों एवं जल रहे अलावों का किया औचक निरीक्षण, बांटे कंबल। पूछा हालचाल, जिलाधिकारी ने जिंदपीर चौराहा, रेलवे स्टेशन, लखनऊ चुंगी, सिनेमा चौराहा, महिला अस्पताल, जिला अस्पताल, बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड एवं नगर पालिका कंपाउंड में बने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण। जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर ठंड से ठिठुर रहे गरीबों को कंबल बांटे। लखनऊ चुंगी पर सड़क के किनारे सो रहे अर्ध विक्षिप्त को जाकर कंबल उढ़ाया।दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र, ईओ जी लाल, एसडीम सदर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई






Comments