धारा 370 हटाये जाने पर वकीलों ने निकाला जुलूस निघासन-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 5, 2019
- 1 min read
धारा 370 हटाये जाने पर वकीलों ने निकाला जुलूस

सोनू पान्डेय/चमन सिंह राणा निघासन-खीरी।जम्मू कश्मीर में सरकार द्वारा धारा 370 को हटाये जाने की जैसे ही खबर मिली सरकार ने तीन केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है ।इस खबर की सूचना मिलते ही निघासन तहसील के वकीलों में जोश भर गया।ढोल बाजे के साथ निघासन तहसील में जुलूस निकाला तहसीलदार को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।निघासन चौराहे पर पहुचकर जिंदाबाद के नारे लगाए।वकील ढोल पर जमकर थिरके।इस दौरान मंत्री रवि गुप्ता , राजेंद्र प्रकाश रुहेला,हरिनंदन लाल, उमाकांत जायसवाल,सुबोध पांडे, रमेश शर्मा,राहिल गुप्त,हरिओम, सर्वेश,राकेश कुमार,आदि तमाम वकील मौजूद रहे।यह जानकारी मीडिया प्रभारी राकेश कुमार वैश्य व राजू गिरि ने दी।




Comments