जिले में कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त हत्या,लूट,बलात्कार,अपहरण,चोरी की वारदातें बन रही हैं सुर्खियाां
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 5, 2019
- 2 min read
जिले में कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त हत्या,लूट,बलात्कार,अपहरण,चोरी की वारदातें बन रही हैं अखबारी सुर्खियाां आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस हो रही है विफल

एस.पी.तिवारी/नित्यानंद बाजपेयी लखीमपुर खीरी।प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही सभाओं में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद होने के राग अलाप कर अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हो पर जमीनी दास्तां ठीक इसके विपरीत ही दिखाई पड़ रही है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय खीरी व महिला थाना में रोजाना आने वाले फरियादियों की संख्या का आंकलन ही कर लिया जाए तो कानून व्यवस्था की बेहतरी का पर्दाफाश हो सकता है।उक्त कार्यालयो में आने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों में से महिला उत्पीड़न के प्रार्थना पत्रों को अलग कर लिया जाए तो एक बड़ा आंकड़ा सामने आ जायेगा जो सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओ कि महफूजी के लिए योजनाओं की पोल खोलने को काफी है।जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी होने का पुख्ता प्रमाण यही है यदि पीड़ित पक्ष को थाना स्तर पर न्याय मिल रहा होता तो शायद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फरियादियों की लम्बी-लम्बी कतारें नहीं दिखाई पड़ती।इन मामलों की जानकारी पुलिस अधीक्षक खीरी को होने के बाद भी इस पर प्रभावी अंकुश लगा पाने में असमर्थ दिखाई पड़ रही हैं।गौरतलब हो कि जनपद के थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला को रास्ते मे अगवा कर 48 घंटे तक बंधक बना सामूहिक बलात्कार करने की घटना घटित होने के बाद आज तक आरोपी जितेन्द्र की गिरफ्तारी खीरी पुलिस द्वारा नहीं किया जाना प्रभारी निरीक्षक खीरी द्वारा साछ्य संकलन के नाम पर मामले को लटकाने की पूरे जनपद में घोर निंदा हो रही है।पीड़िता की जुबानी सत्य माने तो लक्ष्मी जी के चढ़ावे के आगे इंस्पेक्टर खीरी मुलजिम को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं और विपक्षी जान से मार डालने की धमकी दे देकर मानसिक आघात दे रहे हैं।ठीक इसी तरह की दूसरी घटना थाना नीमगांव छेत्र में प्रकाश में आई है यह घटना भी अखबारी सुर्खियां बनती जा रही है।जिसमें एक गांव की एक लड़की को अगवा करके उसके साथ दरिंदगी किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है लेकिन आज तक आरोपी की गिरफ्तारी न होना पुलिस कार्यशैली की पठकथा लिख रही है।वही कोतवाली सदर क्षेत्र मे बीते हफ्ते भर में कई चोरी की घटनाएं घटी तथा स्कूली छात्रा को अगवा करके कई दिनो तक बन्धक बनाकर दुष्कर्म किये जाने की घटना प्रकाश मे आई है।जिसमे पुलिस द्वारा आरोपी की माँ को हिरासत में लिये जाने की बात कही गयी है जबकि पीडिता के परिजनों द्वारा पुलिस पर जबरन सुलह करने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है।यहां पर इंस्पेक्टर लाठी की पैदल गस्त व इनकी लाठी का इकबाल पूरी तरह धडाम होता दिखाई पड़ रहा है।जनपद मे लगातार घट रही अपराधिक वारदातों ने लोगों की नींद हराम करके रख दी है लोगों के दिलो-दिमाग पर स्कूल जाने वाली अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर खौफ छाया दिखाई पड़ रहा है।लेकिन पुलिस-प्रशासन की कुंभकरणीय नींद टूटने का नाम ही नहीं ले रही है ऐसे में भयमुक्त समाज की बात करना बेमानी ही साबित हो रही है इन बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक कहां तक अंकुश लगा पायेंगी यह तो समय ही बताएगा।यदि नामजद आरोपियों पर कठोर कार्यवाही हो तो स्थापित हो सकता है पुनः खाकी का इकबाल और हो सकता है भयमुक्त समाज।





Comments