लखीमपुर खीरी ज़िले में पुलिस सुस्त और अपराधी बेख़ौफ़
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 4, 2019
- 1 min read
प्लेस -लखीमपुर खीरी स्लग- ज़िले में पुलिस सुस्त और अपराधी बेख़ौफ़ स्क्रिप्ट- एस.पी.तिवारी एंकर 👇 खीरी ज़िले में पुलिस सुस्त दिखाई दे रही है। जिसके चलते बेख़ौफ़ अपराधी लगातार अपराधो को अंजाम दे रहे है।

ज़िले में आए दिन हत्या, लूट बलात्कार की घटनाओ से लोगो में दहशत का माहौल है। यहां पुलिस न सिर्फ अपराध रोकने में नाकाम है बल्कि अपराधियों को पकड़ने में भी नाकाम दिखाई दे रही है। जिले के थाना नीमगांव से आई इस किशोरी की भी कहानी ऐसी ही है। गांव के एक दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसे अगवा किया और इसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह शोर मचाए जाने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए तो अपराधी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने जांच के बाद मामले की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली,लेकिन एक महीने का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक नामजद लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आलम या है कि वह लोग खुलेआम पीड़िता व उसके परिजनों को धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता और उसके पिता ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया थाना पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वीओ वीओ वीओ वीओ बाइट- पीड़िता बाईट- पीड़िता का पिता बाइट-एएसपी लखीमपुर लखीमपुर खीरी एस.पी.तिवारी 9454406448




Comments