कांवरियों ने पलिया स्थित महाकालेशवर में किया जलाभिषेक पलिया कलां-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 4, 2019
- 1 min read
कांवरियों ने पलिया स्थित महाकालेशवर में किया जलाभिषेक

राहुल गुप्ता पलिया कलां-खीरी।रविवार को पलिया कलां के दरगाह मंदिर से चार बजे सुबह लगभग दो सौ कांवरियों के जत्थे ने शारदा नदी से जल भरकर पलिया के पांडेय बाबा मंदिर स्थित महाकालेस्वर मंदिर में बने शिव लिंग का हर हर महादेव के जयकारों के साथ जलाभिषेक किया।जत्थे में श्याम आनन्द राकेश गर्ग पप्पी दीपक तलवार मुदित गुप्ता धीरज मिश्रा विक्की कपूर सोनू साहनी समेत सैकड़ो महिलाओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।नगर समेत दूरदराज से आ रहे कांवरियों के जत्थो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पलिया पुलिस चौकी की व्यवस्था को संभाल रहे अल्पसंख्यक समाज के आरक्षी वसीम हाशमी कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था व सेवा को लेकर अपनी टीम के साथ रात दिन एक किये हुए हैं।माने तो मानवता से परे इस समाज मे जाती धर्म के लिए आये दिन झगड़ा करने वाले लोगों के बीच कांवरियों की सेवा भाव में लगे वसीम हाशमी बधाई के पात्र हैं।




Comments