कावड़ियों का जत्था घटिया घाट के लिए हुआ रवाना मैलानी-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 4, 2019
- 1 min read
कावड़ियों का जत्था घटिया घाट के लिए हुआ रवाना

संजय शर्मा मैलानी-खीरी।कस्बे से शनिवार की शाम को सैकड़ों की संख्या में भोले के भक्त कांवर लेकर घटिया घाट पहुंचे वहां से सभी कांवरिया जल लेकर सोमवार की सुबह गोला गोकर्णनाथ स्थित मंदिर में भगवान शंकर को जल चढ़ाएंगे।पिछले कई वर्षो की भांति इस वर्ष भी सावन के पवित्र माह में मैलानी से सैकड़ों की संख्या में कांवरिया कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कस्बे की मुख्य बाजार,बस स्टैंड,बाईपास तिराहा,खुटार रोड होते हुए डीजे की धुन पर नाचते,बोल बम के जयकारे लगाते कांवर लेकर घटिया घाट पहुंचे।कांवर यात्रा के दौरान कांवरियों के लिए कस्बे के वार्ड नंबर 12 की सभासद कौशल्या देवी,कृष्ण कुमार अग्रवाल,दिलीप कुमार सुल्तानी,अशोक अरोड़ा,नगर पंचायत अध्यक्ष पति देवेंद्र बाबू ने जलपान एवं फलों की व्यवस्था की व इस मौके पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार चोपडा,व्यापार मंडल अध्यक्ष(मिश्रा गुट)पंडित राजेश शर्मा,सुरेन्द्र मिश्र,भाजपा नेता आनन्द कुमार मौर्य,रूप राम राठौर,डीके सक्सेना,मोन्टी पाल,विजय कुमार,भवानी शंकर माहेश्वरी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व बच्चे भी मौजूद रहें।कांवर यात्रा में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना पुलिस के उपनिरिक्षक अजय कुमार मिश्रआरक्षी दिलीप कुमार नितिन कुमार,राजेश कुमार सहित महिला पुलिस बल भी मौजूद रहा।




Comments