200 कांवड़ियों का जत्था हुआ लिलौटी धाम के लिए रवाना निघासन-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 4, 2019
- 1 min read
200 कांवड़ियों का जत्था हुआ लिलौटी धाम के लिए रवाना

सोनू पाण्डेय/चमन सिंह राणा निघासन-खीरी।विशाल तृतीय कांवड़ यात्रा ढखेरवा खालसा से सरयू नदी से जल भरकर लिलौटी नाथ धाम के लिए रवाना हुई।इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी स्वाती लोधी,ग्राम प्रधान मनोज पाण्डेय,पढुवा चौकी इंचार्ज हनुमंत तिवारी,चमन सिंह राणा,सच्चिदानंद पांडेय उर्फ सोनू पान्डेय ने तिलक लगाकर और प्रसाद खिलाकर शुभकामनाएं देकर रवाना किया भंडारे का भी आयोजन किया गया इस मौके पर चंद्रकिशोर पांडेय प्रभुतानंद पांडेय रमाशंकर,रतनलाल कमलेश रामगोपाल लखविंदर सिंह शिवभगवान यादव मोहित विमल जयसवाल प्रशान्त पांडेय विमल पांडेय अकिंत पांडेय सैकड़ों लोग बोल बम के जयकारों के साथ लिलौटी नाथ धाम के लिए रवाना हुये।




Comments