जिले में पुलिस सुस्त और अपराधी बेखौफ लखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 4, 2019
- 1 min read
जिले में पुलिस सुस्त और अपराधी बेखौफ

एस.पी.तिवारी लखीमपुर-खीरी।जनपद खीरी में पुलिस सुस्त दिखाई दे रही है।जिसके चलते बेखौफ अपराधी लगातार अपराधो को अंजाम दे रहे है।जिले में आए दिन हत्या,लूट बलात्कार की घटनाओ से लोगो में दहशत का माहौल है।यहां पुलिस न सिर्फ अपराध रोकने में नाकाम है बल्कि अपराधियों को पकड़ने में भी नाकाम दिखाई दे रही है।जिले के थाना नीमगांव से आई इस किशोरी की भी कहानी ऐसी ही है।गांव के एक दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसे अगवा किया और इसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।किसी तरह शोर मचाए जाने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए तो अपराधी वहां से फरार हो गए।पुलिस ने जांच के बाद मामले की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली,लेकिन एक महीने का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक नामजद लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।आलम या है कि वह लोग खुलेआम पीड़िता व उसके परिजनों को धमकियां दे रहे हैं।पीड़िता और उसके पिता ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया थाना पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।




Comments