top of page
© Copyright

चोरों ने तीन मकानों में नकब लगाकर लाखों का सामान किया चोरी पुलिस गश्त पर लगे सवालिया निशान

चोरों ने तीन मकानों में नकब लगाकर लाखों का सामान किया चोरी पुलिस गश्त पर लगे सवालिया निशान

ree

मैगलगंज-खीरी।मैगलगंज थाना क्षेत्र के नकारा गांव में अज्ञात चोरों ने शनिवार रात एक के बाद एक तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान चोरी कर लिया, भुक्तभोगियों ने घटना की सूचना मैगलगंज पुलिस को दी है।क्षेत्र के नकारा गांव में चोरों ने पुलिस द्वारा की जाने वाली रात्रिगश्त को धता बताते हुए ताबड़तोड़ तीन मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला।चोरों के गिरोह ने गांव निवासी महेश पुत्र छोटेलाल चौधरी पुत्र छोटे लाल व छोटे पुत्र लल्लू के मकानों में पीछे की दीवार में नकब लगा दी।चोरों ने तीनों मकानों में रखे लाखों की घर गृहस्थी के सामान के अलावा लगभग पांच हजार की नगदी व जेवर आदि सामान चोरी कर लिया। वारदात के समय घरों के सभी सदस्य आंगन व बरामदे में सोए हुए थे जिसकी वजह से चोरी की इन वारदातों की जानकारी परिजनों को सुबह हो पायी। तलाश करने पर गांव के बाहर दक्षिण दिशा की तरफ खेतों में पीड़ितों को खाली बक्से और सामान बिखरा मिला। जबकि बक्सों में रखा कीमती सामान,नगदी,जेवर,कपड़े व बर्तन चोर ले गए।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page