top of page
© Copyright

उन्नाव जैसी घटना के इंतजार में है खीरी पुलिस घटना के 20 दिन बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही

ree

🗞🗞 👉 *उन्नाव जैसी घटना के इंतजार में है खीरी पुलिस* ✍ 🗞🗞 👉 *घटना के 20 दिन बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही खीरी थाना पुलिस* ✍ 🗞🗞 👉 *मुकदमा अपराध संख्या 400/ 19 की पीड़िता को आखिर कब तक मिलेगा न्याय* ✍ *एस.पी.तिवारी/नित्यानंद बाजपेयी* *Dainik Bhaskar news paper 04/08/2019* 🗞✍✍✍✍✍✍✍🗞 लखीमपुर-खीरी।महिलाओं के साथ लगातार घट रहे दुराचार जैसी वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सरकार दर्जनों प्रयास अमल में लाती रहती हैं और नित नये दिशा-निर्देश उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन को जारी किए जा रहे हैं पर पुलिस की लचर और लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते यह आदेश हकीकत के धरातल पर धड़ाम होते दिख रहा हैं।हाल में ही उन्नाव में घटी ह्रदय विदारक घटना जिस की आग की चिंगारी पूरे प्रदेश तक पहुंची और सरकार की काफी किरकिरी भी हुई। लेकिन खीरी पुलिस पर इसका कोई खासा प्रभाव पड़ता नजर नहीं आ रहा है।शायद वह उन्नाव जैसी ही अप्रिय घटना का इंतजार कर रही है खीरी पुलिस गौरतलब हो कि *थाना खीरी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 400/19 की पीड़िता का* अपहरण उस समय कर लिया गया जब वह *ओयल अपनी ब्यूटी पार्लर* की दुकान खोलने आ रही थी तभी उसको *असलहो की नोक की* दम पर अगवा कर गाड़ी में डाल दूर ले जाया गया। जहां उसे *लगभग 48 घंटे बंधक बनाकर* अपहरण कर्ताओं द्वारा जबरन यौन उत्पीड़न किया गया जैसे तैसे *अपहरण कर्ताओं के चंगुल से* बचकर भाग निकली पीडिता और *एल आर पी चौकी* आकर अपनी आप बीती सुनाई। *एल आर पी चौकी प्रभारी* द्वारा मामले की सूचना ओयल पुलिस चौकी को देकर पीड़िता को *ओयल चौकी को सुपुर्द* कर दिया काफी जोर दबाव के बाद खीरी पुलिस ने पीड़िता का *मुकदमा लिख कर मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 सीआरपीसी का बयान* कराया तथा पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया *पीड़िता द्वारा 164 के बयान में पुलिस अधीक्षक समेत राज्य महिला आयोग व पुलिस महानिदेशक* को दिए शपथ पत्र सहित शिकायती *प्रार्थना पत्र मे एक व्यक्ति जितेन्द्र पुत्र महेश निवासी ओयल को नामजद* किया है।बावजूद इसके चंद कागज़ के टुकड़ों की ताल पर थिरक रही खीरी पुलिस नामजद आरोपी को पकड़ने के बजाय पीड़िता व उसके परिजनों पर ही पुलिसिया भय दिखाकर मामले की लीपापोती करने में जुटी है। *आज घटना के 20 दिन बाद भी* *नामित आरोपी जितेंद्र की गिरफ्तारी* न होने से जहां उसका हौसला बुलंद है वहीं *पीड़िता की जान का खतरा बढ़ने की आशंका* प्रबल होती जा रही है। *पीड़िता के पति विनोद जो कि विकलांग है उक्त आरोप लगाते हुए बताया* कि खीरी पुलिस उन्नाव जैसी घटना कराने में लगी है मामला पुलिस अधीक्षक समेत प्रदेश स्तरीय आला अफसरों तक होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होना जहां खीरी पुलिस पर सवालिया निशान लगा रही है वहीं महिला पुलिस अधीक्षक होने के बाद महिला उत्पीड़न पर उनकी कार्यशैली से उनकी महिलाओं के प्रति संवेदन हीनता की ओर इशारा करती है। *देखना अब है कि पुलिस अधीक्षक आरोपी की गिरफ्तारी कराती हैं या मामला को दबाकर ठण्डे बस्ते में डाल देती है।* वर्जन- इस बाबत मे जानकारी लेने पर प्रभारी निरीक्षक खीरी चन्द्र कान्त सिंह ने बताया कि अपहरण के साथ बलात्कार की धारा जोड़ी गयी है साछ्य संकलन की कार्यवाही चल रही है शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी। *(प्रभारी निरीक्षक खीरी* 👉 *पीड़िता*- 8874243787 👉 *प्रभारी निरीक्षक खीरी*-9454403783 👉 *क्षेत्राधिकारी सदर*- 9454401484 👉 *अपर पुलिस अधीक्षक*- 9454401072 👉 *पुलिस अधीक्षक खीरी*- 9454400284 👉 *डीजीपी कानून व्यवस्था*-9454400101 *sptiwaridainikbhaskar@gmail.com* *Dainik Bhaskar news paper*

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page