दोस्तों के लिए समर्पित फ्रैंडशिप डे की शुरुआत 1930 में हुई। बालकदास कुशवाहा संस्थापक आपका साथ एनजीओ
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 4, 2019
- 1 min read

माना जाता है कि अपने जीवन में मुख्य भूमिका निभाने वाले दोस्तों के लिए समर्पित फ्रैंडशिप डे की शुरुआत 1930 में तब हुई तब हालमार्क कार्ड्स के संस्थापक ज्यॉयस हाल ने दो अगस्त को लोगों के साथ छुट्टियां मनाकर की। इस पहले दोस्ती के नाम पर ग्रीटिंग कार्ड्स छापकर फ्रैंडशिप डे का प्रचार किया गया। हालांकि एक दावा यह भी है कि 1935 में पहली बार अमेरिकन कांग्रेस में मनाया गया है। इस दिन अगस्त के पहले रविवार को फ्रैंडशिप के डे के रूप में घोषित किया गया। इसके बाद हर साल इस दिन को एक वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया जाने लगा।

वर्ल्ड फ्रैंडशिप डे क्रुसेड द्वारा 30 जुलाई 1958 को संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए प्रस्तावित किया गया। इसके बाद कई देशों में इसे विधिवत मनाया जाने लगा। 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली ने हर साल फ्रैंडशिप डे मनाने का ऐलान किया। अलग -अलग देशों में यह अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है। कहीं 20 जुलाई को मनाया जाता है तो कहीं 30 जुलाई को। लेकिन भारत में यह अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन में मित्रों व भाइयों को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई । आपका साथ हेल्पलाइन संस्थापक बालकदास कुशवाहा 💐💐💐💐💐 👏👏👏👏👍




Comments