निराश होकर लौटे न्याय के दर पर से फरियादी बहराइच
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 4, 2019
- 1 min read
निराश होकर लौटे न्याय के दर पर से फरियादी

रिपोर्ट-फूलचन्द यादवआपका साथnewsकैसरगंज बहराइच✍ बहराइच : शनिवार को थानों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 111 फरियादी अपनी-अपनी फरियाद लेकर आए। इसमें से सिर्फ 18 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। 93 फरियादियों को न्याय के दर से निराश होकर लौटना पड़ा। फरियादियों को तत्काल न्याय दिलाने के लिए माह के पहले व तीसरे शनिवार को थाना व कोतवाली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। रामगांव थाने में डीएम शंभु कुमार व एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान 12 फरियादी पहुंचे। विशेश्वरगंज में 13, फखरपुर में 11, हुजुरपुर में आठ, मोतीपुर में सात, जरवलरोड व हरदी में छह-छह, कोतवाली देहात, कैसरगंज, रिसिया, रानीपुर, सुजौली, खैरीघाट में पांच-पांच, बौंडी, मुर्तिहा में चार-चार, रुपईडीहा में तीन, नवाबगंज, दरगाह, कोतवाली नगर में दो-दो, कोतवाली नानपारा में एक प्रार्थना पत्र आए। इन शिकायतों में से 18 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व टीमों को मौके पर भेजने की बात कही गई। इसके बाद डीएम व एसपी ने थाना परिसर में पौधरोपण किया। रामगांव थाना में नवनिर्मित थानाध्यक्ष कक्ष का डीएम व एसपी ने फीता काटकर उद्घाटन भी किया। यहां फरियादियों को नहीं मिला न्याय कोतवाली देहात, कैसरगंज, रिसिया, रानीपुर, कोतवाली नानपारा, कोतवाली मुर्तिहा, नवाबगंज, हरदी व बौंडी थाने में आने वाले एक भी फरियादी को न्याय नहीं मिल सका। सभी आए हुए फरियादी निराश होकर लौट गए। इनकी शिकायतों को संबंधित पटल पर निस्तारण के लिए भेज दिया गया।




Comments