top of page
© Copyright

उर्वरक बाल्टी में निकला गिट्टी व मौरंग बहराइच  जरवल 

उर्वरक बाल्टी में निकला गिट्टी व मौरंग

ree

रिपोर्ट:- कैलाश नाथ राना बहराइच : जरवल ब्लॉक के धनसरी गांव में एक कंपनी की उर्वरक बाल्टी में गिट्टी व मौरंग मिला है। किसानों ने पुलिस को तहरीर दी है। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। धनसरी के किसान दीपक कुमार, शिवनाथ पाठक, पन्ना लाल व श्यामू वर्मा ने बताया कि जरवल कस्बे की एक दुकान से फसल की बढ़वार के लिए धान में डालने के लिए जाइम की बाल्टी खरीदी थी। फसलों में डालने के लिए उसे खेत में ले जाकर खोला गया तो उसमें गिट्टी व मौरंग निकला। किसानों ने बताया कि ऐसे उर्वरक खेत में डालने से कोई फायदा नहीं होगा। किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में नकली खाद बेचने का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। किसानों ने इस बाबत पुलिस को तहरीर दी है। भाकियू जनशक्ति के जिलाध्यक्ष धर्मचंद्र महेश ने बताया कि दो दिन के भीतर अगर नकली उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी सतीश पांडेय ने बताया कि जाइम उर्वरक का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। खाद की दुकानों पर छापामारी की जा रही है। नकली उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page