50 लाख रुपये के गांजा के साथ 12 तस्कर गिरफ्तार शाहजहांपुर
- aapkasaathhelplinefoundation

- Nov 11, 2020
- 1 min read
50 लाख रुपये के गांजा के साथ 12 तस्कर गिरफ्तार
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के द्वारा मादक की बिक्री व रोकथाम के लिये चलाये गये अभियान के तहत खुटार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। खुटार थानाध्यक्ष जयशंकर सिहं के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 50 लाख के गांजे के साथ गिरोह के सरगना समेत 12 तस्कर गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा गैंग यूपी के बाराबंकी से प्रदेश के अलग अलग जनपदों में भांग के ठेकों के जरिये सप्लाई करता था।
एसपी एस.आनंद ने खुटार पुलिस टीम की कामयाबी पर प्रशंसा कर पच्चीस हजार का इनाम घोषित कर थानाध्यक्ष की पीठ थपथपाई।






Comments