जमीन पर रखा ट्रान्सफार्मर दे रहा हादसे को दावत किसी बड़ी अनहोनी के इतंजार में बिजली विभाग सिंगाही
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 3, 2019
- 1 min read
जमीन पर रखा ट्रान्सफार्मर दे रहा हादसे को दावत किसी बड़ी अनहोनी के इतंजार में बिजली विभाग नगर पंचायत सिंगाही के बसअड्डे का मामला

जमीर अहमद/सोनू पान्डेय सिंगाही-खीरी।सूबे की सरकार जहां बिजली विभाग की जर्जर व्यवस्थाओं को आधुनिकता के ढांचे में बदल कर करोड़ों रुपयों खर्च कर आम जनमानस को सुरक्षित ढंग से बिजली मुहैय्या करवाने की पुरजोर कोशिश कर रही है वहीं बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते नगर पंचायत सिंगाही के बसअड्डे के निकट जमीन पर रखा ट्रान्सफार्मर किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है आये दिन ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकलना कोई नयी बात नही बसअड्डे पर राहगीरों की भीड़ लगी रहती है वहीं आसपास कुछ दुकानदार भी अपनी रोजी रोटी चलाने के लिये वहीं पर ठेला लगाते हैं मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सिंगाही के बसअड्डे पर बड़ा हाइटेंशन ट्रांसफार्मर जो की जमीन पर रखा है जिसमें से आये दिन आग की बड़ी बड़ी लपटें निकलती रहती हैं जो की बड़े हादसे का सबब बन सकती हैं अगर सम्बन्धित बिजली विभाग समय से न चेता तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती है लोग बताते हैं की स्थानीय बिजली विभाग इसको लेकर बिल्कुल उदासीन है अगर ट्रासंफार्मर को जमीन से शिफ्ट न किया गया तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है इस सम्बंध में स्थानीय जे ई विमल रावत से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की हमारे स्तर से जो हो सकता है ओ करेंगे हाईटेंशन लाइन की गार्डिंग करवा दी जाएगी ट्रान्सफार्मर को शिफ्ट करना मुश्किल है उसे कवर करने के लिये वहां पर बाउंड्री निर्माण के लिये ठेका होने वाला है जल्द ही उस पर काम शुरू हो जाएगा।




Comments