top of page
© Copyright

डीएम और एसपी की उपस्थिति से समाधान दिवस को मिला अमलीजामा  फरधान-लखीमपुर।

डीएम और एसपी की उपस्थिति से समाधान दिवस को मिला अमलीजामा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने को दिए सख्त निर्देश

ree

सतनाम सिंह/रूपनरायन चक्रवर्ती फरधान-लखीमपुर।शनिवार को थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस कुछ बदले हुए अंदाज में नजर आया। यूं तो फरियादी सभी समाधान दिवसों में आते रहे हैं और उनको निस्तारण का आश्वासन भी मिलता रहा है। लेकिन शनिवार को आयोजित इस समाधान दिवस को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति ने खास बना दिया।जिले के दोनों आला अधिकारियों की उपस्थिति इसलिए भी खास लगी क्योंकि आज समाधान दिवस में वास्तव में शासन की मंशा के अनुसार कार्य दिखाई दिया। वैसे तो समाधान दिवस में लगभग दर्जन भर शिकायतें आई और उनको सामान्यतया संबंधित कर्मचारियों को देते हुए शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए लेकिन कई जटिल मामले भी सामने आए।क्षेत्र के रौसा गांव में काफी समय से मंदिर के सामने की जगह का विवाद चल रहा था। मामला दो समुदायों का होने के कारण संवेदनशील था।शायद इसी बात के लिए आला अधिकारियों ने समाधान दिवस में आने का निर्णय लिया हो।एक समुदाय के लोग दावा कर रहे थे की मंदिर के सामने की जगह उनके खेत की है जबकि दूसरा समुदाय के लोगों का कहना था कि वह मंदिर की जगह है।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से देखते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को तत्काल विवादित जगह की पैमाइश कर अवगत कराने को कहा। दूसरा मामला जो लगभग 6 महीने से चल रहा था एक पक्ष के गुरमेज सिंह का कहना था कि उसने 1500000 रूपये दूसरे पक्ष को खेत खरीदने के लिए दिए थे।जबकि दूसरे पक्ष के रामपाल इसको गलत बताकर अपने खेत पर कब्जा करने का आरोप लगा रहा था।जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी और तहसीलदार सदर को फोन कर अतिशीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। गुरमेज सिंह ने रामपाल की जमीन पर स्टे भी ले रखा था जिलाधिकारी ने स्टे देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आखिर किस आधार पर स्टे जारी किया गया है उन्होंने संबंधित की जांच करने का भी निर्देश दिया। धौराहरा खुर्द निवासी मकबूल हुसैन अपने जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा रात में खड़ंजा लगाने की शिकायत की। उसने बताया कि 6 महीने से ग्राम प्रधान उसके निजी जगह पर खड़ंजा लगवाना चाह रहे थे इसके लिखित शिकायत उसने कई बार उच्चाधिकारियों से की थी फिर भी बीती रात खड़ंजा लगवा दिया गया। इसको सुनते ही पुलिस अधीक्षक पूनम ने इंस्पेक्टर राजकुमार से इसका कारण पूछते हुए तत्काल राजस्व विभाग से पैमाइश करा कर निस्तारण करवाने को कहा।इस अवसर पर रामसागर,रामप्रसाद,राजन किशोर, दाताराम, सफीकुन,मकबूल हुसैन और सतीश आदि ने भी जमीन पर अवैध कब्जा संबंधी शिकायतें की।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page