महिलाओं ने धूमधाम से मनाया तीजोत्सव,नई कार्यकारिणी गठित गोला गोकर्णनाथ-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 3, 2019
- 1 min read
महिलाओं ने धूमधाम से मनाया तीजोत्सव,नई कार्यकारिणी गठित

पंकज शुक्ला गोला गोकर्णनाथ-खीरी।लखीमपुर रोड स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में श्रीमती नीलम राठी की अध्यक्षता में तीजोत्सव कार्यक्रम एवं नई कार्यकारिणी का गठन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं महेश वंदना से हुआ। परी माहेश्वरी ने शिव वंदना पर सुुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।रंगारंग कार्यक्रम में सुस्मिता माहेश्वरी एवं डाली माहेश्वरी ने नृत्य पेश करके सबका मन मोेह लिया। वन मिनिट गेम्स में सभी ने आनंद उठाया।इसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें श्रीमती अंजनी राठी अध्यक्ष,पिंकी राठी मंत्री एवं मघु माहेश्वरी सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुनी गईं।श्रीमती क्षमा माहेश्वरी को अपनी किडनी अपने पति को दान करने के कारण विशेष सम्मान प्रदान किया गया।समाज की पहली महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने वाली अंकिता माहेश्वरी एवं संजय माहेश्वरी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर रजनी राठी, कनक राठी, चंदा माहेश्वरी,श्वेता गट्टानी, दीपा गट्टानी, पुष्पा खटौड़, पुष्पा माहेश्वरी,राधा माहेश्वरी,सीमा राठी,इंदू राठी,लक्ष्मी राठी, यशोदा राठी,आशा,संगीता,मीना,अभिलाषा,उर्मिला,ज्योति,रजनी,सुलोचना व रंजना आदि सभी ने कार्यक्रम का आनंद उठाया ।




Comments