top of page
© Copyright

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला शांति समिति की बैठक भाईचारे एवं सद्भावना के साथ मनाये त्यौहार

डी एम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला शांति समिति की बैठक भाईचारे एवं सद्भावना के साथ मनाये त्यौहार: डी एम

ree

एस.पी.तिवारी/चमन सिंह राणा लखीमपुर-खीरी।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक आयोजित हुई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों, थानाध्यक्षों तथा समाज के संभ्रात नागरिकों को आगामी सभी त्यौहारों के लिए अग्रिम बधाई दी।

ree

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये संभ्रान्त नागरिकों नगर निकायों के प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में सुझाव मांगे तथा बिन्दुवार उन सभी सुझावों के निराकरण हेतु बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों तथा सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों को अविलम्ब संज्ञान लेकर यथोचित कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिये।शांति समिति की सार्थकता का उल्लेख करते हुए उन्होनें कहा कि इन बैठकों में आपके द्वारा उठाये गये बिन्दुओं से हमें आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु कार्ययोजना बनाने एवं उनके क्रियान्वयन में मदद मिलेगी तथा किसी भी आने वाली समस्या का समाधान हम पहले से ही करने में सफल हो सकेगे।उन्होनें बैठक में उपस्थित विभिन्न नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी बकरीद के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था सुचारू की जाय। त्यौहार के दिन छुट्टा जानवरों का विशेष ध्यान दिया जाय। जिससे किसी प्रकार की समस्या से बचा जा सके।अधिशासी अभियंता विघुत को निर्देश दिया कि पवित्र श्रावण मास में जिले के विभिन्न शिव मंदिरों तथा पवित्र छोटी काशी के शिव मंदिर में आने वाले कांवरियों एवं श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए अबाधित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय।पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम ने सभी को आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु वक्ताओं द्वारा दिये गये सुझावों पर अविलम्ब कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।गोला गोकर्णनाथ में होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्होनें क्षेत्राधिकारी यातायात तथा प्रभारी निरीक्षक गोला गोकर्णनाथ को निर्देश दिया कि इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही की जाय। उन्होनें सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र में मुहल्लावार बैठक कर आने वाले त्यौहारों के दृष्टिगत सभी प्रकार की समस्याओं पर स्थानीय स्तर पर चर्चा कर ले। जिससे त्यौहारों के दिन किसी प्रकार की समस्या न पैदा हो।उन्होनें कहा कि आप सभी जिम्मेदार नागरिक है अपने अपने त्यौहार अमन चैन से मनाएं पुलिस आपकों सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करेगी। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं पारस प्रसाद मिश्र, इशरत अली खां, मौलाना कल्वे हसन,अनिल शुक्ल, पेशेइमाम मौलाना इशहाक कारी, संजय गुप्ता कन्हैया,इलियास चिश्ती, सभासद अनिल शुक्ल,सोनी,श्याम किशोर त्रिपाठी,सम्पूर्णानगर व्यापार मंडल के इश्तियाक अहमद, श्यामजी अग्निहोत्री,विश्वनाथ त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे तथा अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं एवं सुझावों से अवगत कराया।कार्यक्रम का सफल संचालन एनके मिश्र ने किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार सिंह प्रथम, उपजिलाधिकारी पूजा यादव, स्वाति शुक्ला, डाॅ0 अरूण कुमार सिंह, ओम प्रकाश गुप्त,अखिलेश यादव, आशीष कुमार मिश्र, सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस,थानाध्यक्ष, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चन्द्र, अधिशासी अभियंता विघुत, जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह, सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित समाज के विभिन्न वर्गो के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page