विधायक जनता की समस्या जानने के लिए खुद पहुंचे जनता के द्वार उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया ड्रेस
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 2, 2019
- 2 min read
विधायक जनता की समस्या जानने के लिए खुद पहुंचे जनता के द्वार उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया ड्रेस वितरण व वृक्षारोपण

चमन सिंह राणा/सोनू पान्डेय निघासन-खीरी।हमेशा से सबसे बड़ी विडंबना रही है यह कि कुछ जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के ही वोट मांगने घर घर पहुचते हैं और फिर चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते हैं। जनता वोट देने के बाद खुद को ठगा ठगा सा महसूस करती है। कोई भी समस्या हो तो लोग अपने विधायक या सांसद तक पहुँच ही नही पाते और बस अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर काटने को मजबूर हो जाते हैं।विधायक पटेल शशांक वर्मा ने एक सराहनीय पहल की है कि वह प्रत्येक सप्ताह कम से कम पांच गांवो का दौरा कर घर घर जाकर समस्य सुनेंगे और जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे।इसी क्रम में वर्मा विधानसभा क्षेत्र के चखरा गांव पहुंचे जहां प्रथम आगमन पर मण्डल महामंत्री कन्हैया लाल वर्मा के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण व वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और जनता की समस्याओं से भी रूबरू हुए।क्षेत्र के ही केदारी पुरवा, नौरंगाबाद गांव, नौरंगाबाद फार्म,नौबना फार्म,प्रधान पुरवा व ऐली गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए और निस्तारण का भरोसा दिया।ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याये जैसे सड़क, खड़ंजा,पुलिया रपटा, नल, बिजली आदि समस्याओं के बारे में बताया जिस पर वर्मा ने जल्द जल्द इन सभी कार्यो को पूरा करवाने का वादा किया। इस दौरान अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के संचालक सुनील बत्रा,मंडल महामंत्री कन्हैया लाल वर्मा, पिछड़ा वर्ग जिलाउपाध्यक्ष दिलीप जायसवाल,अखिल श्रीवास्तव, जगदीश वर्मा,राममूर्ति शुक्ला, रामस्वरूप यादव,निर्मल सिंह, श्रवण सिंह, सुखदेव सिंह,रामनरेश कनौजिया,डॉ0 पौरूष गुप्ता, पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख खूब चंद वर्मा, मीडिया प्रभारी योगेश मिश्रा, पिंटू कनौजिया, रविकांत सोनी व तमाम पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।




Comments