उत्तर प्रदेश में आम आदमी की आवाज उठाने वाला पत्रकार अब अपने को महफूज नहीं महसूस कर पा रहा है।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 2, 2019
- 1 min read

उत्तर प्रदेश में आम आदमी की आवाज उठाने वाला पत्रकार अब अपने को महफूज नहीं महसूस कर पा रहा है। आये दिन पत्रकारों पर जानलेवा हमले के साथ उनको जान से मारने की धमकियाँ मिलती रहती हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज का है जहां एक टीवी चैनल के पत्रकार को पिछले कई दिनों से परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिल रही है।

पीड़ित पत्रकार ने पुलिस से गुहार लगाकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। कन्नौज जनपद के कोतवाली छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुर निवासी ज्ञानेंद्र दुबे पुत्र चंद्र प्रकाश ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि कई दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति उसको फोन पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहा है। जब वह उससे इसका कारण पूछता है तो फोन पर भद्दी भद्दी गलियां देते हुए फोन काट देता है। बताते चले कि ज्ञानेंद्र दुबे एक टीवी चैनल का जिला संबाददाता है,और वह कई सालों से पत्रकारिता लाइन में है। अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उसने छिबरामऊ कोतवाली में एक अप्लीकेशन दी और धमकी भरी कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस के सुपर्द कर न्याय की मांग की है । जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है। बाइट - ज्ञानेंद्र दुबे (पीड़ित पत्रकार) बाइट - शेषमणि उपाध्याय (सीओ छिबरामऊ)




Comments