एसडीएम ने किया निर्माणाधीन गौशाला का किया निरीक्षणरिपोर्ट कैलाश नाथ राणा जरवल रोड बहराइच
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 2, 2019
- 1 min read
एसडीएम ने किया निर्माणाधीन गौशाला का किया निरीक्षण

*रिपोर्ट कैलाश नाथ राणा जरवल रोड बहराइच* उपजिलाधिकारी कैसरगंज ने जरवल विकास खण्ड के परसोहर में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण कर निर्माण कर शीघ्र पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। उपजिलाधिकारी कैसरगंज रामजीत मौर्य ने बृहस्पतिवार को जरवल विकासखंड के परसोहर मे निर्माणाधीन गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सर्वप्रथम गौशाला की बाउंड्री वाल बनाई जाए तथा चरागाह के लिए भी जमीन चिन्हित कर लिया जाए। विद्युत विभाग को गौशाला मे प्रकाश के लिए शीघ्र खंबे लगाकर कनेक्शन करने का निर्देश दिया।इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मांडवी वर्मा, रोजगार सेवक दिनेश मिश्रा, प्रदीप जयसवाल, रत्नेश, शमशाद मोहित आदि लोग उपस्थित रहे।




Comments