top of page
© Copyright

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याओं को सुना

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याओं को सुना व का त्वरित समाधान करने को अधिकारी से बोले अधिकारी: योगी आदित्यनाथ

ree

रिपोर्ट:~ देवेंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा /कैलाश नाथ राना उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को चेताया कि फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से ले। सिर्फ औपचारिकता न करें बल्कि उनका समाधान करें। शिकायतकर्ता को संतुष्ट कराएं, टालू रवैया उचित नहीं है। सीएम गुरुवार को हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान सीएम के पूछने पर कुछ फरियादियों ने बताया कि वे संबंधित कार्यालय में अपनी समस्या लेकर गए थे लेकिन कई चक्कर लगाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। कुछ फरियादियों ने आईजीआरएफ की गई शिकायत का हवाला दिया, सीएम को यह भी बताया कि बगैर समस्या का समाधान किए उनकी शिकायतों का निस्तारण कर दिया जा रहा है। सीएम ने अपने दिवस सचिव को शिकायत नोट करने की हिदायत दी। जनता दर्शन कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 8 बजे तक संचालित हुआ जिसमें कुर्सियों पर बैठे फरियादियों से एक-एक कर सीएम ने मुलाकात की। सीएम के साथ सीएम कैंप कार्यालय के प्रभारी मोतीलाल सिंह, अजय सिंह, दुर्गेश बजाज, अमित सिंह मोनू और विनय गौतम उपस्थित रहे। सीएम ने तकरीबन एक घंटे में 250 के करीब फरियादियों से मुलाकात की। उसके बाद भी काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे, सीएम के निर्देश पर मोतीलाल सिंह ने उनकी समस्याएं सुनी। सीएम हेल्पलाइन नम्बर के प्रति करें जागरूक सीएम ने मोतीलाल सिंह को निर्देश दिया कि लोगों को सीएम हेल्पलाइन 1076 के प्रति भी जागरूक किया जाए। ताकि लोग 24 घंटे अपनी जरुरत के मुताबिक तत्काल अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। इससे दूर दराज से जनता दर्शन कार्यक्रम में आने वाले लोगों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page