रैली निकालकर नामांकन कराने की अपीलनिघासन-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Aug 1, 2019
- 1 min read
रैली निकालकर नामांकन कराने की अपील

चमन सिंह राणा/सोनू पान्डेय निघासन-खीरी।जिला पंचायत इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया। रैली को हरी झंडी दिखाकर निघासन कोतवाली के एसएसआई नरेंद्र प्रताप सिंह व राजेश कुमार सहित कालेज के प्रधानाचार्य जगदीश त्रिपाठी ने रवाना किया। रैली ने शामिल रहे छात्र छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों से लिखी हुई तख्तियां हांथो में लेकर कस्बावासियों को जागरूक किया और लड़कों की तरह लड़कियों में भेदभाव खत्म कर उन्हें बराबरी का दर्जा देने की अपील की। रैली के दौरान छात्राओं ने कॉलेज परिषर से पैदल चल कर मुख्य चौराहे से होते हुए पोस्ट ऑफिस से गुजर कर तहसील पहुची।रैली में शामिल रही छात्राओं ने बेटियों दो घरो की रोशनी बताते हुए उनके शत प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया।रैली में शामिल रही पिकी मौर्य, रूबी, काजल,क्षमा गुप्ता,सानिया, हिमांशी मिश्रा, पिंकी अग्रवाल,सेजिया ने बढ़ कर हिस्सेदारी निभाई और कॉलेज की छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वह यह संदेश गांव के हर आंगन तक पहुचाये।




Comments