top of page
© Copyright

रैली निकालकर नामांकन कराने की अपीलनिघासन-खीरी।

रैली निकालकर नामांकन कराने की अपील

ree

चमन सिंह राणा/सोनू पान्डेय निघासन-खीरी।जिला पंचायत इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया। रैली को हरी झंडी दिखाकर निघासन कोतवाली के एसएसआई नरेंद्र प्रताप सिंह व राजेश कुमार सहित कालेज के प्रधानाचार्य जगदीश त्रिपाठी ने रवाना किया। रैली ने शामिल रहे छात्र छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों से लिखी हुई तख्तियां हांथो में लेकर कस्बावासियों को जागरूक किया और लड़कों की तरह लड़कियों में भेदभाव खत्म कर उन्हें बराबरी का दर्जा देने की अपील की। रैली के दौरान छात्राओं ने कॉलेज परिषर से पैदल चल कर मुख्य चौराहे से होते हुए पोस्ट ऑफिस से गुजर कर तहसील पहुची।रैली में शामिल रही छात्राओं ने बेटियों दो घरो की रोशनी बताते हुए उनके शत प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया।रैली में शामिल रही पिकी मौर्य, रूबी, काजल,क्षमा गुप्ता,सानिया, हिमांशी मिश्रा, पिंकी अग्रवाल,सेजिया ने बढ़ कर हिस्सेदारी निभाई और कॉलेज की छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वह यह संदेश गांव के हर आंगन तक पहुचाये।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page