top of page
© Copyright

सुगम स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिलालेख लिखेगा बहराइच जनपद

सुगम स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिलालेख लिखेगा बहराइच जनपद

ree

Report~Kailash Nath Rana

बहराइच। जनपद में नव स्थापित मेडिकल काॅलेज में सर्वप्रथम 100 बच्चों की पढ़ाई सेसन आज से शुभारम्भ हुआ जिसका शुभारम्भ उ0प्र0 सरकार की मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास, पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एम0ओ0एस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल जी दीप प्रज्वलित कर किया। मा0 मंत्री जी ने विद्यालय में आये प्रथम वर्ष के छात्रों को शिक्षिका के रूप में संबोधित किया। मा0 मंत्री जी ने कहा कि बड़े उल्लास का विषय है कि जनपद के पावन भूमि पर पहली बार एम0बी0बी0एस के छात्रों का प्रथम बैच की शुरूआत होने जा रही है। आज का दिवस बहराइच के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों के रूप में दर्ज होगा। जो जनपद को स्वास्थ्य की दृष्टि से भविष्य में निरोगी रखने में कामयाब होगा।

ree

जनपद बहराइच व आस पास के जिले के छात्र-छात्रों जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं व नीट के माध्यम से मेरिट के आधार पर चयनित होकर जनपद में ही मेडिकल काॅलेज मे शिक्षा ग्रहण कर सकेगें। केन्द्र सरकार के सहयोग से निर्मित मेडिकल काॅलेज की स्थापना से जिले का स्वास्थ्य सुधरेगा और छात्र-छात्रा यहां शिक्षा ग्रहण कर जिले को स्वास्थ्य सेवायें प्रदान कर सकेंगे। मेडिकल काॅलेज मे शिक्षा की शुरूआत होने से आस पास के जिलों गोण्डा बलरामपुर, श्रावस्ती आदि के छात्र छात्रायें नीट के माध्यम से चयनित होकर यहां प्रवेश ले सकते हैं। प्रारम्भ में 100 बच्चों के बैच शुरू होगा भविष्य में छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

ree

अधिक संख्या में छात्र शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं जिससे आने वाले कुछ वर्षाें मे जनपद के रोगियों को उच्चतम स्वास्थ्य सेवाओं के लिये लखनऊ आदि बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अभी तक गम्भीर रूप से ग्रषित मरीजों को लखनऊ ले जाना पड़ता था क्योकि जनपद में अनेक प्रकार की उच्चतम स्वास्थ्य सेवायें नहीं मिल पाती थी। और अधिकतम लोग आधे की रास्ते में दम तोड़ देते थे। परन्तु भविष्य में लोंगो को उच्चतम स्वास्थ्य सेवायें जनपद में ही मिलेगी। जनपद के मेडिकल काॅलेज में सभी आधुनिक सुविधाये व संसाधनों से लैश मेडिकल काॅलेज बहराइच जनपद की नई नींव रखने की ओर अग्रसर होगा। मै देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होने बहराइच जनपद को इतनी बड़ी सौगात दी जिसकी जनपद वासियों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। जनपद के जिलाधिकारी, मेडिकल काॅलेज के प्रिन्सपल सी0एम0ओ0, सी0एम0एस, व स्वास्थ्य शिक्षकों को बधाई देती हूं कि वह जनपद को स्वास्थ्य की क्षेत्र में उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिये प्रयासरत हैं। इस दौरान जिलाधिकारी बहराइच, प्रिन्सिपल मेडिकल काॅलेज बहराइच, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, शिवम जायसवाल, निशंक त्रिपाठी, जय प्रकाश शर्मा समेत सभी शिक्षक व छात्रगण मौजूद रहे।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page