उन्नाव । नेहरू युवा केंद्र उन्नाव के तत्वाधान में आयोजित स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन समर इंटर्नशिप
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 31, 2019
- 1 min read
रिपोर्ट, प्रमोद सिंह प्रिंस उन्नाव । नेहरू युवा केंद्र उन्नाव के तत्वाधान में आयोजित स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन समर इंटर्नशिप अभियान का समापन डायट परिसर उन्नाव में किया गया।

प्राचार्य डायट उन्नाव प्रेम प्रकाश मौर्य डायट परिसर में सेवा कार्य कर रहे स्वयंसेवकों के कार्य का औचक निरीक्षण किया ।आज स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण ,श्रमदान, वाल पेंटिंग,जल संचयन हेतु सोक्ता गड्ढा भी खोदा गया।जिला गाइड कैप्टन श्रीमती सोनू सिंह ने पालीथीन मुक्त अभियान चलाने की चर्चा की।

इस मौके पर स्काउट गाइड सचिव श्री अलोपी शंकर मिश्र ,रोवर स्काउट लीडर व पूर्व एन वाई सी भरत कुमार व सर्वेश कुमार व अजय, रामसनेही, रजनीश ,हर्ष वर्मा,अनुज, प्रीती, दीपिका, सौमित्र गुप्ता,आदि युवा उपस्थित रहे व अटल बिहारी इंटर कॉलेज के स्काउट मास्टर सरोज जी व उनकी स्काउट टीम भी उपस्थित रहीं।इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अचलगंज उन्नाव में एक जागरूकता गोष्ठी की गई जिसकी अध्यक्षता श्रीमती कुमुदलता जी ने की। इस मौके पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।सहयोग नेहरू युवा मंडल नेवेरना व रोवर्स रेंजर्स ने विशेष सहयोग किया।




Comments