चोरी के माल सहित चार गिरफ्तार लखीमपुर-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 31, 2019
- 1 min read
चोरी के माल सहित चार गिरफ्तार

कुलदीप सिंह/चमन सिंह राणा लखीमपुर-खीरी।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 30/07/19 को कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चार लोगों को चोरी के माल सहित पकड़ा है पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सलमान खान पुत्र वाजिद अली नि० मो० ईदगाह गोटैय्याबाग थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी , तूफान घोसी पुत्र सिकन्दर नि० घोसियाना थाना कोतवाली सदर खीरी, बिलाल पुत्र मुन्ना नि० बक्सामार्केट थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी,जलीस पुत्र निसार नि० मो० जोशी टोला कस्बा,थाना व जनपद खीरी को बालूडीह-घोसियाना रोड स्थित गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी का एक इनवर्टर, दो बैटरा,दो सोलर प्लेट व 1600 रुपये नगद बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा रायल प्रूडेंस डिग्री कालेज में कई गयी चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनमें अभियुक्त सलमान खान,अभियुक्त तूफ़ान घोसी के विरुद्ध करीब आधा दर्जन पूर्व में अभियोग पंजीकृत है।इन चारों से पुलिस ने 1इन्वर्टर, 2 बैटरा 2 अदद सोलर प्लेट और 1600 रु० नकद बरामद की हैं पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर चारों को जेल भेज दिया।




Comments