जायस (उड़वा) महिलाओं व बच्चियों के विरुद्ध होने वाले छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न के संबंध में कार्यवाही
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 31, 2019
- 1 min read

जायस (उड़वा) महिलाओं व बच्चियों के विरुद्ध होने वाले छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न के संबंध में कार्यवाही करने/रोकथाम हेतु एंटी रोमियो टीम द्वारा स्कूलों अथवा कॉलेजों में चलाए जा रहे "ऑपरेशन आत्मरक्षा" अभियान के अंतर्गत आज एन्टी रोमियो टीम द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज उड़वा में महिला सुरक्षा संबंधी अभियान चलाया गया। इस अभियान में उपस्थित एंटी रोमियो टीम प्रभारी अविनेष कुमार द्वारा यूपी डायल 100 व महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में स्कूली छात्राओं को विस्तृत जानकारी देकर, इन नंबरों के उपयोग हेतु प्रेरित किया गया। एंटी रोमियो टीम प्रभारी द्वारा स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा संबंधी उपयोगी बातें जैसे *गुड टच व बैड टच* के संबंध में जानकारी देकर उन्हें आत्मरक्षा के गुण भी सिखाए गए।

इस अभियान मे एंटी रोमियो प्रभारी महिला आरक्षी काव्या सागर,रमाकान्त पटेल , उपदेश यादव आदि व स्कूल के प्रधानाचार्य पप्पू सरोज अध्यापक हरि शंकर भारती बाबू अजय कुमार वर्मा इस मौके पर एन्टी क्राइम एन्टी करप्सन अमेठी के जिला सचिव सन्त प्रसाद मौर्य,अविनेश कुमार वर्मा आदि सदस्य गण उपस्थित रहे ।





Comments