top of page
© Copyright

युवती ने अपने पति की बाइक रुका कर अक्षत पैसे डालने के बहाने घाघरा नदी में लगाई छलांग

ree

युवती ने अपने पति की बाइक रुका कर अक्षत पैसे डालने के बहाने घाघरा नदी में लगाई छलांग* रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना पति के साथ बाइक से लखनऊ जा रही युवती घाघरा नदी पर बने संजय सेतु पर पहुंची तो उसने अच्छत फूल नदी में डालने के लिए पति से बाइक रुकवाकर नदी में छलांग लगा दी। पति की सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश कर रही है। पयागपुर थाने के ग्राम बरवलिया शिवदहा निवासी उमेश कुमार ओझा अपनी 26 वर्षीय पत्नी सुमन देवी के साथ बुधवार को बाइक से लखनऊ जा रहे थे। जरवलरोड थाना क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच मार्ग पर सुबह करीब 6 बजे घाघरा घाट स्थित संजय सेतु के पिलर संख्या 14 के पास घाघरा नदी में अच्छत फूल व पैसा डालने की बात कहकर पति से बाइक रुकवा लिया और नीचे उतरी। जब तक पति कुछ समझ पाता युवती ने नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों के साथ मौजूद प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र पटेल व एसआई श्री प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि युवती अपने पति के साथ लखनऊ के केकेसी महावीर पुरी में किराए के कमरे में रहती थी। मकान खाली करने के लिए दोनों जा रहे थे। अचानक युवती ने गहरे पानी में छलांग लगा दी। अचानक उसके नदी में छलांग लगाने की वजह का पता नहीं चल सका है। गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। फ्लड पीएसी भी मंगवाई जा रही है युवती का एक 5 वर्षीय बेटा प्रिंस है, जो अपने ननिहाल पयागपुर के बड़ा गांव में रहता है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page