युवती ने अपने पति की बाइक रुका कर अक्षत पैसे डालने के बहाने घाघरा नदी में लगाई छलांग
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 31, 2019
- 1 min read

युवती ने अपने पति की बाइक रुका कर अक्षत पैसे डालने के बहाने घाघरा नदी में लगाई छलांग* रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना पति के साथ बाइक से लखनऊ जा रही युवती घाघरा नदी पर बने संजय सेतु पर पहुंची तो उसने अच्छत फूल नदी में डालने के लिए पति से बाइक रुकवाकर नदी में छलांग लगा दी। पति की सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश कर रही है। पयागपुर थाने के ग्राम बरवलिया शिवदहा निवासी उमेश कुमार ओझा अपनी 26 वर्षीय पत्नी सुमन देवी के साथ बुधवार को बाइक से लखनऊ जा रहे थे। जरवलरोड थाना क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच मार्ग पर सुबह करीब 6 बजे घाघरा घाट स्थित संजय सेतु के पिलर संख्या 14 के पास घाघरा नदी में अच्छत फूल व पैसा डालने की बात कहकर पति से बाइक रुकवा लिया और नीचे उतरी। जब तक पति कुछ समझ पाता युवती ने नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों के साथ मौजूद प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र पटेल व एसआई श्री प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि युवती अपने पति के साथ लखनऊ के केकेसी महावीर पुरी में किराए के कमरे में रहती थी। मकान खाली करने के लिए दोनों जा रहे थे। अचानक युवती ने गहरे पानी में छलांग लगा दी। अचानक उसके नदी में छलांग लगाने की वजह का पता नहीं चल सका है। गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। फ्लड पीएसी भी मंगवाई जा रही है युवती का एक 5 वर्षीय बेटा प्रिंस है, जो अपने ननिहाल पयागपुर के बड़ा गांव में रहता है।




Comments