(राम निवास शर्मा कांट संवाददाता)
शाहजहांपुर। कांट थाना क्षेत्र के गांव बरुआ बुजुर्ग में एक 14 वर्षीय युवती का शव गन्ने के खेत में मिला जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा हरिओम की पुत्री रजनी जानवरों के चारे के लिए गन्ने का अगौला छीलने गई थी ।और वह काफी देर तक जब घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन ढूंढते-ढूंढते खेतों की तरफ गए तो पता चला कि किशोरी गन्ने के खेत में पड़ी हुई है । उसके मुंह में कपड़ा घुसा हुआ था और हाथ पीछे बंधे हुए हैं। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर थाना कांट के कोतवाल धीरेंद्र सिंह चौहान पुलिस बल के साथ पहुंचे वहीं मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी तत्काल पहुँचे।
मौके पर सीओ सिटी सीओ सदर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार बाजपेई पुलिस अधीक्षक आनंद एवं फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है परिजनों ने बताया उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। आखिर घटना क्यों घटी इसकी तह तक जाने की पुलिस कोशिश कर रही है।
ความคิดเห็น