top of page
© Copyright

14 वर्षीय युवती का शव गन्ने के खेत में मिला। कांट थाना क्षेत्र के गांव बरुआ बुजुर्ग की घटना

(राम निवास शर्मा कांट संवाददाता)

ree

शाहजहांपुर। कांट थाना क्षेत्र के गांव बरुआ बुजुर्ग में एक 14 वर्षीय युवती का शव गन्ने के खेत में मिला जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा हरिओम की पुत्री रजनी जानवरों के चारे के लिए गन्ने का अगौला छीलने गई थी ।और वह काफी देर तक जब घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन ढूंढते-ढूंढते खेतों की तरफ गए तो पता चला कि किशोरी गन्ने के खेत में पड़ी हुई है । उसके मुंह में कपड़ा घुसा हुआ था और हाथ पीछे बंधे हुए हैं। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर थाना कांट के कोतवाल धीरेंद्र सिंह चौहान पुलिस बल के साथ पहुंचे वहीं मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी तत्काल पहुँचे।

मौके पर सीओ सिटी सीओ सदर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार बाजपेई पुलिस अधीक्षक आनंद एवं फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है परिजनों ने बताया उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। आखिर घटना क्यों घटी इसकी तह तक जाने की पुलिस कोशिश कर रही है।

ree

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page