top of page
© Copyright

aks

Updated: Jan 8, 2019




हरदोई--हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुसेड़ा निवासी मदन पाल की ससुराल सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम नीभापुर में है। मदनपाल की पत्नी छोटी बिटिया पुत्र आयुष (3) के साथ आठ दिन पूर्व नीभापुर गई थी। शनिवार दोपहर खेलते-खेलते आयुष लापता हो गया। उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। शाम को परिजनों ने अनहोनी की आशंका में पड़ोसी रामदुलारे के घर के बाहर बने कुएं में झांका तो आयुष दिखा। किसी तरह कोशिश कर उसे कुएं से बाहर निकाला गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडी ले गए, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। आयुष इकलौता पुत्र था और चार बहनों से छोटा था।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

Comments


bottom of page