top of page
© Copyright

हरदोई ठंड मे दर दर भटक रही मंदबुद्धि मां के साथ छोटी सी जान।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




हरदोई-- भरी ठंड मे दर दर भटक रही मंदबुद्धि मां सहित छोटी जान। हरदोई जहा कुछ समाज सेवी सही मे समाज सेवा कर रहे है, वही कुछ लोग समाज सेवा के नाम का बस सहारा लेकर दो-चार फोटो खिचाकर सोशल मीडिया, मिडिया मे चर्चित होने के प्रयास करते रहते है। दिल को दहलाह दे रही है उस मासूम की सिसकिया जिसने अभी दुनिया देखना शुरू ही किया है एक ऐसा बच्चा जिसकी मां मंदबुद्धि होने के कारण बच्चा भी दर् दर भटकने को मजबूर हो गया है। इस मासूम मां और बच्चे को न ही प्रशासन द्वारा कोई मदत हो रही है और न ही समाज सेवियो द्वारा। हरदोई मे न जाने कितने अंन गिनत संस्थाये खुली है बच्चो की देख करने को लेकर सरकार से मौटा पैसा भी एठ रही है। लेकिन समाज मे ऐसी रकम का एक टुकड़ा भी नही पहुंच रहा है पुरा का पुरा पैसा डकार के बिना ही हजम कर जा रहे है ऐसी संस्था के स्वामी। पर प्रशासन ने आंख मुंद रखी है। और वही दुसरी तरफ कुछ सेल्फी वाले समाज सेवी भी इसी समाज का हिस्सा है जो समाज मे बस मौका मिले तो फोटो खिचाने के लिए कही भी खडे हो जाये। फोटो खिचने के उपरान्त ऐसे गायब होते है जैसे इद का चांद। ऐसे समाज मे इन मासूमो का क्या दोष जो इस भरी ठंड मे दर् दर भटक रहे है। जिस ठंड मे लोग घर एव रजाई से बाहर नही निकलना चाहते, उस ठंड मे यह छोटी सी जान रोड पर अपनी रात बिताने को मजबूर है।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई



8 views0 comments

Comentarios


bottom of page