top of page
© Copyright

हरदोई खुलने लगी स्वच्छता अभियान की पोल सफाई के नाम पर ठेंगा दिखा रही नगर पालिका।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



हरदोई -- सण्डीला स्वच्छ भारत मिशन एक भारत सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट है लेकिन सण्डीला नगर पालिका स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है तो दूसरी तरफ स्वच्छता के मिशन को लेकर शहीदों का अपमान करती भी नजर आ रही है सूखे और गीले कूड़े के लिए अलग-अलग स्टैंड द्वारा कूड़ेदान लगवाए जा रहे वहीं सण्डीला के वार्ड 17 के पुरानी तहसील के परिसर में कूड़े दान जमीन में रखकर ही कार्रवाई पूरी कर दी गई जबकि स्वयं नगर पालिका के अध्यक्ष इसी वार्ड के निवासी हैं।



रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

4 views0 comments

Comments


bottom of page