top of page
© Copyright

हरदोई के बिलग्राम में देशराज पानी की टंकी पर चढ़कर जिला प्रशासन को चेतावनी दे रहा है




हरदोई-- बिलग्राम मल्लावां क्षेत्र के ग्राम रहुला निवासी देशराज पुत्र मोतीलाल ग्राम सभा में हुए विकास कार्यो की जानकारी सूचना के अधिकार अंतर्गत मागी थी। 6 महीने में भी सूचना न मिलने से छुब्ध होकर 31 दिसम्बर 2018 को जिलाधिकारी हरदोई को प्रार्थना पत्र देकर खुली चुनोती देते हुए कहा था यदि 15 दिन में हमे सूचना अगर नही मिली तो हम 13 जनवरी 2019 को आत्मदाह कर लेंगे और जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी पूर्व में दी गयी सूचना के अनुसार आज नगर पंचायत माधौगंज में पानी की टंकी पर चढ़कर जिला प्रशासन को अंतिम बार चेतावनी देते हुए कह रहा है कि अब भी शासन प्रशासन मुझे 2 घंटे के अन्दर सूचना उपलब्ध करवा दे अन्यथा मेरी मौत के जिम्मेदार जिले के समस्त अधिकारी होंगे। खबर लिखे जाने तक देशराज पानी की टंकी पर चढ़कर जिला प्रशासन को चेतावनी दे रहा है।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

Comments


bottom of page