top of page
© Copyright

सराहनीय कार्य थाना जरवलरोड बहराइच

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



आज दिनांक 13.03.2019 को पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर व पुलिस अधीक्षक (नगर) अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जरवलरोड नवीन कुमार मिश्र के नेतृत्व मे उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी मय हमराह का0 रुपेशचन्द्र के थाना हाजा से प्रस्थान कर पेंडिंग विवेचना मु0अ0सं0 55/2019 धारा 452,323,504,506 IPC से सम्बन्धित अभि0 की तलाश करता हुआ तूफानी तिराहे पर पहुँचा तो अभि0 मनोज कुमार दीक्षित चौराहे पर खडे मिले । कारण गिरफ्तारी व मुकदमा उपरोक्त का हवाला देते हुए समय करीब 13.30 बजे पुलिस हिरासत लिया गया । उपरोक्त अभियुक्त मजरिया हिस्ट्रीशीटर है इसके डर एवं भय से आम लोगों में काफी आतंक व्याप्त है । इसी कारण कोई गवाही देने या कोई बात बताने को तैयार नही होता है अगर गिरफ्तार नही किया गया तो पुनः कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता है । गिऱफ्तार कर अभि0 मनोज कुमार दीक्षित पुत्र स्व0 सुरेश चन्द्र दीक्षित निवासी जरवलरोड थाना जरवलरोड जनपद बहराइच को आज दिनाक 13.03.2019 को सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया गया ।


नाम पता अभियुक्त -

1. मनोज कुमार दिक्षित पुत्र स्व0 सुरेश चन्द्र दीक्षित निवासी जरवलरोड थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।


गिरफ्तारी टीमः-

1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार तिवारी

2. का0 रुपेशचन्द्र


*आपका साथ न्यूज़ ब्यूरो उत्तर प्रदेश*

3 views0 comments

Comments


bottom of page