top of page
© Copyright

सामाजिक न्याय कार्यक्रम के अन्तर्गत सपा विधायक जलालाबाद कुंवर शरदवीर सिंह भ्रमण किया।




जलालाबाद शाहजहाँपुर

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में सामाजिक विकास विजन एवम् सामाजिक न्याय कार्यक्रम के अन्तर्गत सपा विधायक जलालाबाद कुंवर शरदवीर सिंह ने टीम लीडर नंदराम भोजवाल के नेतृत्व में अजय वर्मा, सोनू कश्यप, चंदन शर्मा, नेत्रपाल कुशवाहा, राजेन्द्र कश्यप के साथ ग्राम पंचायत मिर्जापुर, मदनापुर, सुखनैया, अस्तौली, जई, हारेबा, हमीरपुर इत्यादि ग्रामों में भ्रमण किया।

Comments


bottom of page