top of page
© Copyright

शाहजहाँपुर: पुलिस अधीक्षक ने कई इंस्पेक्टर बदले

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

शाहजहाँपुर: पुलिस अधीक्षक ने कई इंस्पेक्टर बदले



जनपद शाहजहांपुर के थानों में भारी फेरबदल

इं. श्री धनंजय सिंह अपराध शाखा से प्रभारी निरी. बंडा, इं श्री विद्युत गोयल पुलिस लाइन से प्र. निरी. कटरा, इं. संजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कटरा से प्रभारी निरीक्षक परौर, इं. हरपाल सिंह बालियान पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक खुदागंज, इं. अमर सिंह प्रभारी निरीक्षक परौर से अपर प्रभारी निरीक्षक कटरा, इं. सुधाकर पांडे पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक मिर्जापुर, एसआई तेजपाल सिंह एसओ बंडा से एसओ सेहरामऊ दक्षिणी, इं. अजय कुमार शर्मा पुलिस लाइन से वाचक एसपी, इं. राजवीर सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक खुदागंज से अपराध शाखा, इं. माधौसिंह विष्ट पुलिस लाइन से अपराध शाखा, इं. संजय राय पुलिस लाइन से अपराध शाखा, इं. विजयपाल पुलिस लाइन से अपराध शाखा, इं. ब्रजकिशोर मिश्रा प्रभारी निरीक्षक मिर्जापुर से प्रभारी एएचटीयू, एसआई राजेंद्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी से एसएसआई रोजा बनाए गए हैं।

इसके अलावा एसआई किरनपाल अशफाकनगर चौकी प्रभारी से प्रभारी चौकी जेल, एसआई सतेंद्र सिंह यादव पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी अशफाक नगर, एसआई कूष्णपाल सिंह पुलिस लाइन से सदर, एसआई संजय कुमार शुक्ला मिर्जापुर से प्रभारी चौकी सदर, एसआई भारत सिंह पुलिस लाइन से रामचंद्र मिशन, एसआई सुरेशचंद्र पुलिस लाइन से रामचंद्र मिशन, एसआई अनुज तिवारी पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सराय काइयां, एसआई कैलाश सिंह पुलिस लाइन से महिला थाना, एसआई देवेंद्र सिंह लाइन से चौकी प्रभारी कुर्रिया कलां, एसआई रूखसार खां पुलिस लाइन से कांट, एसआई उमाशंकर भारद्वाज लाइन से मदनापुर, एसआई सुनील विश्नोई लाइन से चौकी प्रभारी टिकरी निगोही, एसआई दिलीप कुमार लाइन से चौकी प्रभारी गुर्री, एसआई पवन कुमार पांडे लाइन से चौकी प्रभारी लोधीपुर, एसआई मंगल सिंह लाइन से रोजा, एसआई महिपाल सिंह लाइन से रोजा, नरेशपाल सिंह खुदागंज से रोजा, एसआई लाखन सिंह लाइन से प्रभारी आईजीआरएस, एसआई राजेश कुमार जैतीपुर से पुवायां, एसआई मनोज सैनी चौकी प्रभारी सदर से पुवायां, रहमत खां चौकी प्रभारी लोधीपुर से पुवायां, एसआई जोर सिंह लाइन से चौकी प्रभारी बिलंदपुर, एसआई यतेंद्रपाल सिंह चौकी प्रभारी बिलंदापुर से सिंधौली, एसआई सुनील त्रिपाठी चौकी प्रभारी टिकरी से चौकी प्रभारी बंडा, एसआई अशोक कुमार लाइन से एसएसआई तिलहर, एसआई संदीप कुमार लाइन से चौकी प्रभारी कटरा, एसआई सत्यवीर सिंह लाइन से खुदागंज, एसआई जयप्रकाश भारती चौकी प्रभारी बरूआ कलां से खुदागंज, एसआई जयकीरत सिंह लाइन से जैतीपुर, एसआई यशपाल सिंह लाइन से जैतीपुर, एसआई रूकमपाल सिंह एसएसआई रामचंद्र मिशन से एसएसआई जलालाबाद, एसआई सतेंद्र सिंह जैतीपुर से जलालाबाद, एसआई मदन कुमार लाइन से चौकी प्रभारी अल्हागंज, एसआई तीरथराम लाइन से अल्हागंज, एसआई हरेंद्रप्रताप सिंह लाइन से मिर्जापुर और एसआई जगपाल सिंह लाइन से मिर्जापुर भेजे गए हैं।


8 views0 comments

Comments


bottom of page