शाहजहाँपुर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यालय का हुआ उद्वघाटन
- aapkasaathhelplinefoundation
- Jan 6, 2019
- 2 min read
शाहजहाँपुर :उत्तर प्रदेश में जहाँ लोकसभा के संसदीय चुनाव को लेकर उठापटक चल रही है|तो वहीं बबुआ और बुआ के गठबंधन को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं|तो वहीं सपा के ही घर से तैयार हुई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अपनें अपनें जिला अध्यक्षों को मजबूती से लोकसभा की तैयारियों के लिए प्रेरित कर रही है|इसी कड़ी में आज महानगर शाहजहांपुर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन शाहजहाँपुर के चार खंभा के निकट किया गया है|
महानगर शाहजहाँपुर स्थित चार खंभे के निकट प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिला कार्यालय का शुभारंभ प्रदेश सचिव रजनी अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी के सहयोग से सरकार बनेगी उन्होंने कहा की लोकसभा में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने और अधिक से अधिक सीटें जीतकर आगामी 2022/ में उत्तर प्रदेश में समाजवादी प्रगतिशील की सरकार बनाने का दावा किया है| साथ ही रविवार को पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिला अध्यक्ष अग्निवेश समाजवादी ने कहा कि उनकी पार्टी सभी वर्गों की पार्टी बन चुकी है|और पार्टी तेजी से मजबूत हो रही है| 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र में जिस भी पार्टी की सरकार बनेगी, उसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का अहम योगदान होगा क्योंकि अगले लोकसभा चुनाव में बगैर समाजवादी प्रगतिशील के केंद्र में कोई सरकार नहीं बन पाएगी यह हमारा वादा है|वहीं वर्ष 2022/ में उत्तर प्रदेश में भी हमारी सरकार बनेगी जहाँ हमारी सरकार में हर आम आदमी को न्याय और सम्मान के साथ साथ किए गए वादों पर खरा उतरेगी और भेद भाव रहित शासन चलायेगी|
साथ ही पार्टी की महिला सभा की जिला अध्यक्ष ऋचा सक्सेना ने कहा कि महिलाओं का अपमान किसी भी कीमत पर वर्दाश्त नही किया जायेगा साथ ही हर वर्ग की महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए हमारी पार्टी हर संभव प्रयास करेगी
इस मौके पर महिलाओं के साथ साथ पत्रकार बन्धुओ का भी सम्मान दिया गया|
Comentarios