वीर प्रताप सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
जलालाबाद वसूली के विरोध में दर्जनों रिक्शा चालकों ने कोतवाली गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और दर्जनों रिक्शे सड़क पर खड़े कर विरोध जताया
जलालाबाद कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया है कि नगर में करीब चार दर्जन ई रिक्शा चलाए जा रहे हैं जिनके चालकों का आरोप है कि नगर के बारह पत्थर चौराहे पर नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा पार्किंग शुल्क के रूप में ₹20 देने के बावजूद बरेली रोड पर पहुंचते ही दूसरा ठेकेदार भी ₹20 मांगता है मुख्य चौराहे पर ठेकेदार ₹20 वह भी मांगता है याकूबपुर चौराहे पर ₹20 मांगता है हिसाब से ₹80 की अवैध वसूली की जा रही है ।
जिसके विरोध में कोई चालक कुछ कहता है तो ठेकेदार गाली गलौज व मारपीट पर आमादा हो जाता है इसके विरोध में गुस्साए चालकों ने एकत्रित होकर कोतवाली गेट पर प्रदर्शन किया इस दौरान सपा के युवा नेता अरुण कुमार डैनी के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस को तहरीर देते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी ।
तहरीर देने वाले रिक्शा चालकों में -सुशील केशव इसरार जुल्फिकार मुकीम सलमान रिजवान इमरान रामू नबी अहमद अहमद मियां समेत दर्जनों चालक मौजूद रहे इस दौरान सड़क पर जाम की समस्या बनी रही पुलिस ने किसी तरह ई रिक्शा चालकों को समझा कर मामला रफा-दफा किया ।
Comments