top of page
© Copyright

शाहजहाँपुर जलालाबाद नगर पालिका परिषद ठेकेदारों द्वार अवैध रूप से ई रिक्शा चालकों से की जा रही वसूली

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

वीर प्रताप सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट


जलालाबाद वसूली के विरोध में दर्जनों रिक्शा चालकों ने कोतवाली गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और दर्जनों रिक्शे सड़क पर खड़े कर विरोध जताया




जलालाबाद कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया है कि नगर में करीब चार दर्जन ई रिक्शा चलाए जा रहे हैं जिनके चालकों का आरोप है कि नगर के बारह पत्थर चौराहे पर नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा पार्किंग शुल्क के रूप में ₹20 देने के बावजूद बरेली रोड पर पहुंचते ही दूसरा ठेकेदार भी ₹20 मांगता है मुख्य चौराहे पर ठेकेदार ₹20 वह भी मांगता है याकूबपुर चौराहे पर ₹20 मांगता है हिसाब से ₹80 की अवैध वसूली की जा रही है ।



जिसके विरोध में कोई चालक कुछ कहता है तो ठेकेदार गाली गलौज व मारपीट पर आमादा हो जाता है इसके विरोध में गुस्साए चालकों ने एकत्रित होकर कोतवाली गेट पर प्रदर्शन किया इस दौरान सपा के युवा नेता अरुण कुमार डैनी के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस को तहरीर देते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी ।

तहरीर देने वाले रिक्शा चालकों में -सुशील केशव इसरार जुल्फिकार मुकीम सलमान रिजवान इमरान रामू नबी अहमद अहमद मियां समेत दर्जनों चालक मौजूद रहे इस दौरान सड़क पर जाम की समस्या बनी रही पुलिस ने किसी तरह ई रिक्शा चालकों को समझा कर मामला रफा-दफा किया ।

9 views0 comments

Comments


bottom of page