शाहजहाँपुर जलालाबाद एसडीएम विजय शर्मा ने ठण्ड की शुरुआत होते ही जलबाये अलाव लोगो को मिली ठण्ड से राहत
शाहजहाँपुर उपजिलाधिकारी विजय शर्मा ने जलालाबाद तहसील क्षेत्र में अलाव जलबाते हुए लोगो से हालचाल लिया उन्होंने बताया क़ि जलालाबाद के मुख्य चौराहे याकूबपुर चौराहे सरांय साधौ मोड़ तहसील मुख्यालय बस स्टेण्ड एवं बारह पथ्थर चौराहे पर अलाव लगबाये है ।
साथ ही अल्लागंज के हुल्लापुर चौराहे मैंन बाजार बस स्टेण्ड के अलाबा बुधबाना तिराहे पर भी ठण्ड के मद्देनजर अलाव जलबाये है इस दौरान तहसील दार इरफ़ानुल्ला खाँ दयाशंकर अवस्थी आदि लेखपाल सहयोग में लगे रहे ।
コメント