top of page
© Copyright

शाहजहाँपुर के जलालाबाद में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आये युवक की मौके पर मौत

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



शाहजहाँपुर: जलालाबाद क्षेत्र के गॉव उबरिया में बकरी के चारा के लिए पत्ता काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा बालक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम उबरिया निवासी सुरेश पाल का छोटा पुत्र सोन पाल 16 वर्षीय बकरियों के चारा के लिए अर्जुन के पेड़ से पत्ता काटने गया था।वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वह लाइन में चिपक गया। लाइन में चिपकने के बाद एक घंटे तक पुलिस व प्रशासन के ना पहुंचे ग्राम वासियो ने रोड जाम कर दिया है। जाम की सुचना पाकर मौके पर पूरी टीम के साथ कोतवाल हरेंद्र सिंह पहुंच कर ग्रमीणो को समझा कर जाम को खुलवाया इसके बाद काफी मशक्कत के बाद शव को नीचे उतारा गया सोनू की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था

आपने सब पाँच भाई बहनों में सवसे छोटा होने के करण पूरे परिवार का लाड़ला था सोनू गॉव के लोग ने बताया ने बताया की सोनू बहुत होनहार बालक था गॉव के ही स्कूल में कक्षा छः का छात्र था।



7 views0 comments

Comments


bottom of page