top of page
© Copyright

वन दरोगा के तमाम कारनामे पहले से सुर्खियों में बने हुए है,जिनकी जांच पर जांच जारी है



पांच साल के बाद भी मुख्य वन संरक्षक प्रशासन उ.प्र. लखनऊ के आदेश का पालन नहीं किया वन दरोगा संजय कुमार ने?

लगातार आठ साल से एक वन रेंज गोलागोकरन नाथ जो कि दक्षिण वन प्रभाग में तैनात रहकर वन अधिनियम का किया उलंघन?

अपने अधिकारी के आदेश का खुलेआम उडाया मजाक?विशवबैक की जायका योजना में किया करोणों का घोटाला ?

गोलागोकरन नाथ( खीरी)दक्षिण खीरी वन प्रभाग की वन रेंज गोला में तैनात वन दरोगा संजय कुमार जो कि विशवबैक की सहायता से संचालित जायका योजना में वन सचिव /वन दरोगा के पद पर तैनात है ।इस दरोगा पर ना तो वन अधिनियम लागू होता है और ना ही यह वन अधिनियम का पालन करने में विश्वास रखता है।अपने अधिकारियों के आदेश को बाबूओं से मिलकर दबवाने में माहिर खिलाड़ी है।

जानकारी के अनुसार दक्षिण खीरी वनप्रभाग की वन रेंज गोला में यह वन दरोगा लगातार आठ साल से तैनात है इसका आज तक पटल नहीं बदला जब कि तीन साल में पटल बदलने का प्राविधान है,इसका पहला तबादला 14मई2013को मुख्य वन संरक्षक प्रशासन उ.प्र.ने किया था ,इसके तबादले के साथ दो वन दरोगाओं का भी तबादला हुआ था जो कि अपने अधिकारी के आदेश का पालन कर लिया था पर वन दरोगा संजय कुमार जो कि बरेली वृत्त/शाहजहांपुर वन प्रभाग का आदेश का पालन आज तक नहीं किया है और ना उसका तबादला निरस्त हुआ है।मुख्य वन संरक्षक प्रशासन उप्र.दिवाकर कुमार के आदेश को बाबूओं को मिलाकर दबवाने में कामयाब रहा है जो कि अपने में एक संज्ञीन अपराध की परिधि में आता है?।

इस वन दरोगा के तमाम कारनामे पहले से सुर्खियों में बने हुए है,जिनकी जांच पर जांच जारी है और यह सारी जांचों को दबवाने में कामयाब रहा है पर अब इसकी जांच राजीव कुमार जो कि उप वन प्रभागीय प्रशिक्षु कर रहे है यह एक ईमानदार और युवा अधिकारी है पर इनपर भी वन दरोगा संजय कुमार ने अपना प्रभाव दिखाना चालू कर दिया है पर वह अभी प्रभाव से दूर होकर ईमानदारी से जांच करने की बात कह रहे है।अतः आप से अनुरोध है कि तबादला नीति का मजाक उडाने वाले वन दरोगा संजय कुमार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करना न्यायोचित होगा।

संलग्न ः मुख्य वन संरक्षक प्रशासन उ. प्र.लखनऊ के आदेश की छाया प्रति ः

होतीलाल रसतोगी वरिष्ठ पत्रकार गोलागोकरननाथ खीरी 9415147833

Comments


bottom of page