top of page
© Copyright

लखनऊ : बसपा सपा आई है नई क्रांति लाई है इस नारे के साथ गठबंधन का ऐलान कांग्रेस से किनारा किया।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


लखनऊ : बसपा सपा गठबंधन का ऐलान 38 सपा 38 बसपा क खाते में 2 सीट लोकदल को मिलना तय सोनिया और राहुल के सामने प्रत्याशी नही उतारेगा गठबंधन कांग्रेस और भाजपा दोनो पर निसाना साधा बसपा प्रमुख मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा दोनो पार्टियों के सम्बंध और मजबूत होंगे हमे पूरा भरोसा है कि बीजेपी को जिस तरह हमने उपचुनाव में हराया है उसी तरह हम लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे।सपा बसपा बीजेपी के कुशासन को खत्म करने के लिए साथ आए है. मैं भाजपा के 5 साल में गरीब किसान महिलाओं पर अत्याचार हुआ है. राम कृष्ण कि जन्मभूमि पर जितना अत्याचार किया है कि भगवान भी परेशान होंगे. लोगों को जाति-धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है. भाजपा के लोग भगवान को भी जाति में बांट रहे हैं. भाजपा सरकार व्यापारियों कि मदद कर रही है, भाजपा के द्वारा किए जा रहे अन्याय का अंत होगा. भाजपा के अहंकार के खत्म करने के लिए हमें एक साथ आना जरुरी था. मायावती जी का शुक्रिया कि उन्होने बराबर कि सीटें दीं. अपनी आदत के अनुसार भाजपा हमारे कार्यकर्ताओँ को लड़ा सकती है पर हमें इससे बचना है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा हम सपा के साथ खड़े हैं. बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 2 सीटों को रिजर्व रखा गया है और अन्य दो अमेठी और रायबरेली हैं जिन्हें हमने कांग्रेस के लिए छोड़ दिया है।



60 views0 comments

コメント


bottom of page